Connect with us

political

एक विधायक नंगे पैर ही शामिल हुए भारत जोड़ो यात्रा में !

Published

on

एक विधायक नंगे पैर ही शामिल हुए भारत जोड़ो यात्रा में | rajasthantimes

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के तमाम कद्दावर नेताओ के साथ में विधायक और मंत्री भी मौजूद है। इस यात्रा में एक विधायक ऐसे भी हैं जो नंगे पैर यात्रा के साथ प्रदेश यात्री के रूप में अपना सफर तय कर रहे हैं ।बाड़मेर जिले के बालोतरा से आने वाले विधायक मदन प्रजापत इस यात्रा में पैदल ही चल रहे हैं । मदन प्रजापत प्रदेश यात्री के तौर पर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हैं । मदन प्रजापत का कहना है कि इस बजट में बालोतरा जिला बनेगा ऐसी उम्मीद करते हैं। आज से 10 महीने पूर्व हमने जब तक बालोतरा को जिला ना बन जाए। प्रण लिया और उसके तहत हम नंगे पैर ही चल रहे हैं। नंगे पैर ही भारत यात्रा में शामिल हो रहे है । हमें इस यात्रा में शामिल होना था एक कांग्रेसी भारतीय होने के नाते तो हम क्यों रुके। चाहे नंगे ही सही। झालावाड़ जिले से अलवर हरियाणा सीमा तक नंगे पैर ही चलेंगे । चाहे ५०० किलोमीटर चलना पड़े। बालोतरा को जिला घोषित अशोक गहलोत सरकार इस बजट में करेंगे। इस उम्मीद में है। और घोषित नहीं होगा तब तक नंगे पैर ही रहेंगे।

political

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को आयेंगे अजमेर: नरेन्द्र मोदी की सभा में जैसलमेर से जाएंगे कार्यकर्ता

Published

on

31 मई को 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम जनसभा होगी । बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बताया की 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के लिए नरेन्द्र मोदी अजमेर आ रहे है | इस आम जन सभा में शामिल होने के लिए जैसलमेर से भी कार्यकर्ता पहुंचेंगे । बीजेपी जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शारदा ने कहा कि जिले के सभी पदाधिकारियों, पूर्व एवं वर्तमान जन प्रतिनिधियों, सभी मोर्चो व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, सभी मंडलों के कार्यकर्ताओं और लोगों से नरेन्द्र मोदी की आम जनसभा में पहुंचने की अपील की गई है।

सभी मंडल अध्यक्ष से आम जनसभा में जाने वाली गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए गाडियों की सूची भी डिटेल के साथ जिला कार्यालय भिजवाने को कहा गया|

जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शारदा ने बताया कि प्रधानमंत्री के 9 साल बेमिसाल है। आम जन सभा के लिए वे राजस्थान में पहली बार आ रहे हैं।  पीएम की सभा में जैसलमेर से कार्यकर्ता तो जायेंगे ही इसके अलावा जैसलमेर से हजारों लोगों की भीड़ उनको देखने और सुनने जाएगी। इसको लेकर एक बैठक का भी आयोजन किया गया।

बैठक में बूथ सशक्तिकरण, सरल एप कार्य योजना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर एक महीने तक प्रचार प्रसार का काम और अजमेर में पीएम मोदी की आम जनसभा में जाने पर चर्चा की गई। जिला संगठन के निर्देशन में सम मंडल की कार्य समिति बैठक भाजपा जिला कार्यालय में हुई।

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022 Rajasthan Times. Design & Developed by DIGIMADEZ